Site icon The Mountain People

सीएम धामी ने इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर दिशा-निर्देश किये  जारी 

चीन में छोटे बच्चों में सांस से संबंधित बीमारी माइक्रो प्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सभी देशों को अलर्ट जारी किया है. इसके बाद भारत सरकार ने भी देश के सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के बाद हरियाणा, राजस्‍थान जैसे कई राज्‍य सरकारें पहले ही अलर्ट मोड पर आ चुकी हैं. अब उत्‍तराखंड सरकार भी इसको लेकर सतर्क हो गई है और राज्‍य में इस बीमारी को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने को लेकर मंथन कर रही हैं सरकार के मुखिया ने कहा हैं कि अभी सरकार इस बारे में विचार कर रही हैं आवश्यकता अनुसार निर्णय लिए जाएंगे।
 
यह भी पढ़ें – बदरीनाथ धाम में  कडाके की ठंड के बावजूद पुनर्निर्माण कार्य लगातार जारी
Exit mobile version