Site icon The Mountain People

पोल से टकराई स्कूटी, हादसे में एक की मौत, 2 गंभीर रूप से हुए घायल

श्रीनगर के कीर्तिनगर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां विकासखंड के चौरास डंगवाल गदेरे के समीप एक तेज रफ्तार स्कूटी सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई । जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, वही मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया , जहां उपचार के दौरान 19 साल के युवक की  मौत हो गई जबकि दो घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक डंगवाल गदेरे के पास स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण स्कूटी पोल से जा टकराई और हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – 40 जिंदगियों को बचाने के लिए नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की ली जा रही मदद
 

 

 

Exit mobile version