फेसबुक की जंग से फायरिंग तक: निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की अदावत ने पकड़ा खतरनाक मोड़

 

 

TMP : उत्तराखंड की राजनीति में इस बार एक नया और बेहद सनसनीखेज मोड़ सामने आया, जब निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग असल जिंदगी में खतरनाक मुठभेड़ में बदल गई। फेसबुक पोस्ट और लाइव वीडियो के बीच पनपी यह तनातनी अब फायरिंग तक पहुंच चुकी है, जिससे पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है।

चैंपियन की पोस्ट पर उमेश का जवाब: “सामने आओ!”
कुछ दिन पहले चैंपियन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसने उमेश कुमार को उकसाया। जवाब में उमेश कुमार खुद देर रात चैंपियन के लंढौर स्थित घर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने चैंपियन को सामने आने की चुनौती दी। उमेश ने इस घटना का लाइव वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें चैंपियन की तरफ से कोई भी बाहर नहीं आया। इस लाइव वीडियो ने पहले से चल रही सोशल मीडिया जंग को और ज्यादा गरमा दिया।

आज शाम फायरिंग में बदली लड़ाई
आज शाम करीब 5 बजे चैंपियन अपने समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों के साथ उमेश कुमार के ऑफिस पहुंच गए। उस समय उमेश वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन ऑफिस में उनके कुछ साथी मौजूद थे। चैंपियन और उनके लोगों के साथ झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते गोलीबारी में बदल गया। बताया जा रहा है कि चैंपियन के साथ मौजूद लोगों ने ऑफिस में जमकर गोलियां चलाईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

राजनीति या व्यक्तिगत रंजिश?
यह घटना अब राज्य में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। दोनों नेताओं के बीच यह विवाद व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है या राजनीतिक खेल का हिस्सा, इस पर सवाल उठ रहे हैं। फेसबुक से शुरू हुआ यह विवाद अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मौके से गोलियों के कुछ खोखे बरामद हुए हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।

“राजनीति का नया ड्रामा या खतरनाक साजिश?”
फेसबुक से शुरू होकर फायरिंग तक पहुंची यह घटना उत्तराखंड की राजनीति के बदलते रंग को दिखाती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का अगला अध्याय किस तरह खुलता है। फिलहाल, इस पूरे मामले ने राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक हलचल मचा दी है।

(Visited 1,438 times, 1 visits today)