मौसम के बदलते मिजाज के बाद केदारनाथ धाम में बारिश के बाद अब सीजन की पहली बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिससे केदारनाथ धाम में ठंड काफी बढ़ गई है। इसके बाद भी बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी भी प्रकार की कमी नजर नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई
केदारनाथ धाम में आकर श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के साथ ही सीजन की पहली बर्फबारी का भी जमकर आनंद उठा रहे हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही मौसम खराब होने की संभावना व्यक्त की गई थी। साथ ही चारधाम के रूटों के लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी किया गया है | इसलिए यात्रा में आने से वाले यात्रियों तय समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास करें | आपको बता दें कि सुबह से ही कई पहाड़ी जिलों में मौसम ख़राब होने के साथ ही बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है।