Site icon The Mountain People

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई 

रविवार शाम 4 बजकर 8 मिनट पर दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से दहशत फैल गई। इसकी तीव्रता 3.1 थी। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था। छुट्‌टी होने की वजह से लोग घरों में थे, लेकिन जैसे ही भूकंप का एहसास हुआ, लोग घरों से बाहर निकल आये।

यह भी पढ़ें – सहस्त्रधारा रोड पर बेकाबू ट्रक का कहर, कई वाहनों को मारी टक्कर

आपको बता दें कि दिल्ली में दो हफ्ते में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले तीन अक्टूबर को दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई जगहों पर भूकंप के झटके आए थे। इसके बाद दो अक्टूबर को भी दिल्ली-हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। वहीं दो हफ्ते पहले ही एक दिन में  दो बार हिली थी |  3 अक्टूबर को दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर 2.25 और 2.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही थी। इसका केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था।

 

Exit mobile version