पीटीआई। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत के बढ़ते प्रभुत्व ने जी20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर आम सहमति बनाने में मदद की। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त घोषणापत्र पर आम सहमति बनना भारतीय कूटनीति के लिए बड़ी जीत है। हो सकता है कि इस विषय पर दुनिया का उतना ध्यान नहीं गया हो, लेकिन यह एक कुशल कूटनीतिक शतरंज की चाल से कम नहीं है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
उद्योग जगत से जुड़े अन्य लोगों ने भी इसका समर्थन किया है। एसोचैम के महानिदेशक दीपक सूद ने कहा कि जी20 में सर्वसम्मति से जारी किया गया संयुक्त घोषणापत्र एक प्रभावशाली आर्थिक और रणनीति शक्ति के रूप में भारत के दबदबे का प्रतिबिंब है। नैसकॉम की प्रेसिडेंट देबजानी घोष ने इसे एक बड़ा मील का पत्थर बताया है। फिक्की के प्रेसिडेंट शुभ्रकांत पांडा ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में आम सहमति बनाने के काम को पूरा करना एक वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उदय का प्रतीक है।
भारत ने बेहतरीन काम किया- अजय बंगा
विश्व बैंक के प्रेसिडेंट अजय बंगा ने कहा कि भारत ने बेहतरीन काम किया है। लगभग असंभव को संभव बनाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई। भारत के शेरपा अमिताभ कांत को भी इसे पूरा करने के लिए बधाई। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि जी20 एक विश्वकप की मेजबानी करने और फाइनल ट्रॉफी जीतने जैसा है।