Site icon The Mountain People

अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई सत्र की कार्रवाई, 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट कराया गया पास

उत्तराखंड की पाँचवी विधानसभा के दूसरे सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। देर रात तक चली सदन की कार्यवाही में विपक्ष ने तमाम मुद्दों को लेकर सदन में सरकार की घेराबंदी की। वही विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार ने 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट समेत 12 विधेयक सदन से पारित कराया।
 
विभिन्न विकास कार्यों में खर्च होगा बजट
 
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान सदन में जहां विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को तमाम तरीके से घेरने का प्रयास किया, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट पास कराया। अनुपूरक बजट में विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही सड़कों की मरम्मत को 300 करोड़, आयुष्मान योजना के लिए 200 करोड़, नंदा गौरा देवी के लिए 95 करोड़, इंटर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबों के लिए 68 करोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 40 करोड़ के साथ ही अन्य कई योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।
Exit mobile version