Site icon The Mountain People

जी-20 समिट में भारत को बड़ी कामयाबी, नई दिल्ली लीडर्स घोषणा पत्र को मिली मंजूरी 

नई दिल्ली में  9 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई थी | जिसमें सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक पहला सत्र ‘ वर्ड अर्थ’  आयोजित किया गया| जिसके बाद ‘ वन फैमिली’  और दूसरा सत्र दोपहर 3:00 बजे शुरू हुआ जो शाम 4:45 बजे तक चला| वहीं शाम 7:00 बजे डिनर पर सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलाकात करेंगे| और रात 8 से 9:15 बजे तक बातचीत होगी |
 
आपको बता दें कि देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 समिट जारी है इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज दोपहर बाद
एक अच्छी खबर दी है | क्या कहा पीएम मोदी ने 
 
” हमारी टीम के कड़ी मेहनत और सभी के सहयोग से नई दिल्ली जी -20 नेतृत्व घोषणा पत्र पर सहमति बन गई है|  मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि नई दिल्ली जी -20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणाओं पर आम सहमति बन गई है | पीएम मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी की,  नई दिल्ली जी -20 लीडर घोषणा पत्र पर सभी देशों की सहमति बन गई है पीएम मोदी ने बताया हमारी टीम के हार्ड वर्क से और आप सभी के सहयोग से नई दिल्ली जी -20  लीडर्स घोषणा पत्र पर आम सहमति बन गई है|” 
 
 
आखिर क्या है नई दिल्ली जी -20 लीडर्स घोषणा पत्र के मायने
 
 इसको समझने के लिए हमें इस घोषणा पत्र में शामिल बिंदुओं को जानना होगा | आईये समझेंगे हैं 10 पॉइंट में इस घोषणा पत्र के मायने
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये घोषणा पत्र क्या है और इस पर सहमति मिलने का क्या मतलब है ? 
 
 “पीएम मोदी ने कहा कि एक अच्छी खबर मिली है हमारी टीम की कड़ी मेहनत और आप सभी सहयोग से  नई दिल्ली जी  20 नेतृत्व घोषणा पत्र पर सहमति बन गई है |  मैं  यह घोषणा करना चाहता हूं कि  नई दिल्ली जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा पर आम सहमति बन गई है |  मैं घोषणा करता हूं कि इस घोषणा को स्वीकार कर लिया गया है मैं इसे अपने जाने का ऐलान करता हूं इस अवसर पर मैं अपने शेरपा मंत्रियों को बधाई देता हूं जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और इसे संभव बनाया |”
 
 
 
Exit mobile version