देहरादून एयरपोर्ट से विमानन कंपनी फ्लाईबिग द्वारा बुधवार से हिंडन (गाजियाबाद) व लुधियाना (पंजाब) के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि हफ्ते के पांच दिन यह सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। जिसकी जानकारी देते हुए जोलीग्रांट हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि फ्लाइबिग का 19 सीटर विमान देहरादून से सुबह 8:10 बजे पर उड़ान भरकर 9.05 बजे पर हिंडन ( गाजियाबाद) पहुंचेगा। उसके बाद लुधियाना के लिए उड़ान भरकर वापस हिंडन पहुंचेगा। हिंडन से 12.55 बजे पर उड़ान भरकर दोपहर 1.50 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।
ये सेवा यात्रियों के सफर शानदार तो है ही साथ ही पांच दिन संचालित होने वाली इस हवाई सेवा के किराये की अगर बात करें तो देहरादून से हिंडन का प्रति व्यक्ति 3181 रूपये किराया निर्धारित किया गया है | जबकि हिंडन से लुधियाना का हवाई सेवा का आनंद लेने के लिए यात्रियों को 2098 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा |