Site icon The Mountain People

विधानसभा में कल से मानसून सत्र होगा शुरू, कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में एजेंडा हुआ तय 

 उत्तराखंड विधानसभा में कल से मानसून सत्र शुरू होने वाला है | जिसके सम्बन्ध में सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई | जिसमें कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों का एजेंडा तय किया  गया | इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में सारगर्भित और गुणवत्तापूर्ण चर्चा के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।  आपको बता दें कि इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं की बैठक के दौरान सभी दल के नेताओं से कहा था कि सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से संचालित किए जाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की जाती है | जिससे सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जा सके। आपको बता दें कि आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 5 सितंबर से 6 सितंबर तक का एजेंडा तय किया गया। आगे के उपवेशन के लिए 06 सितंबर शाम को पुनः कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की जाएगी| इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक मोहम्मद शहजाद, विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं खजान दास मौजूद रहे|

 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी|  साथ ही उनके द्वारा सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान करेंगी | उन्होंने कहा कि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उनका प्रयास लोकतांत्रिक संस्था को सशक्त बनाना होगा| उन्होंने दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा- संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे।दलीय बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी के मौ. शहजाद मौजूद रहे|  कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 5 सितंबर से 6 सितंबर तक का एजेंडा तय किया गया ।आगे के उपवेशन के लिए 06 सितंबर तारीख शाम को पुनः कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की जाएगी|

 

Exit mobile version