Site icon The Mountain People

 घर के आंगन में खेल रहे, 3 साल के मासूम की गुलदार ने ली जान, परिवार में पसरा मातम

 

 टिहरी जिले में प्रतापनगर ब्लॉक के भदूरा पट्टी के भरपूरिया गांव में गुलदार ने एक 3 साल के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस मासूम बच्चे की मौत के बाद भदूरा पट्टी के गांवों में दहशत का माहौल है। गावों के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर जल्द से जल्द मार गिराने की मांग की है। भरपूरिया गांव निवासी सुखदेव सिंह पंवार का तीन साल का बेटा आरव अपनी मां धर्मा देवी के साथ घर के आंगन में खेल रहा था।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम 7.30 बजे के लगभग ये तीन साल का बच्चा आरव अपनी मां धर्मा देवी के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। तभी अँधेरा होने पर आरव की मां लाइट जलाने के लिए घर के अंदर गई। इतने देर में गुलदार इस तीन साल के मासूम बच्चे पर झपटा और  उसे उठाकर खेतों में पटक डाला। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां और पडोस के लोग बाहर आए। उन्हें आरव कहीं नहीं दिखा। पूरे गांव के लोग आरव को खोजने लगे| कुछ लोग बच्चे को खोजते हुए खेतों की तरफ पहुंचे तो घर से 50 मीटर दूर धान के खेतों के बीच से बच्चे के रोने की आवाज आने लगी | बच्चा बुरी तरफ घायल था जिसके बाद घरवाले बच्चे को उपचार के लिए लंबगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहाँ जाँच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वन रेंज अधिकारी मुकेश डिमरी, थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 7.30 बजे भरपूरिया गांव से गुलदार के हमले की सूचना मिली थी। टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो रही थी कि परिजन घायल अवस्था में बच्चे को उपचार के लिए लंबगांव अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की गर्दन पर कई घाव थे। 

Exit mobile version