Site icon The Mountain People

नकली पुलिस अधिकारी बन लोगों से करता था ठगी , पुलिस ने जब्त किए 380 ID कार्ड

एजेंसी। केरल में एक 25 साल का युवा नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को धोखा देता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शख्स की पहचान बेनेडिक्ट साबू के रूप में हुई है जो केरल का रहने वाला है।

पुलिस ने जब्त किए 380 आईडी कार्ड

आरोपी मंगलुरु के एक कॉलेज में नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई कर रहा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने 380 आईडी कार्ड जब्त किए है। आईडी कार्ड में केरल ‘रॉ’ (Raw) अधिकारी, कृषि और किसान कल्याण विभाग के कर्मचारी लिखा हुआ था।

नकली पुलिस वर्दी पहन करता था ठगी

मंगलुरु पुलिस आयुक्त, कुलदीप कुमार जैन ने इस मामले को लेकर कहा कि आरोपी के पास से आईडी कार्ड के अलावा पीएसआई वर्दी का एक सेट, पुलिस जूते, लोगो, पदक, बेल्ट, टोपी, 1 लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन सेट भी जब्त किए गए।

 
Exit mobile version