Site icon The Mountain People

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, 72 घंटे पड़ सकते हैं उत्तराखंड पर भारी

उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी करते हुए 72 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से (झक्कड़) आंधी तूफान, आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है।

बता दूं कि मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 और 20 अप्रैल तक उत्तराखंड राज्य के कहीं जिलों में गर्जना के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और झक्कड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने की संभावना जताई गई है, इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version