Site icon The Mountain People

13 जून को विधानसभा भवन में सम्पन्न होगी कार्यमंत्रणा समिति की दलीय बैठक

उत्तराखंड की 5वीं विधानसभा के दूसरे सत्र की संसदीय एवं विधाई कार्यों की कार्यवाही हेतु बैठक 13 जून को विधानसभा भवन में सम्पन्न होगी। सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति एवं विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक की जाएगी|


विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 जून को दोपहर 4 बजे विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक होगी। उसके बाद दोपहर 4:30 बजे से कार्यमंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा भवन, देहरादून में आयोजित की जाएगी| जिसमें 14 जून से शुरू होने वाले बजट सत्र के विधाई कार्यो के एजेंडे पर चर्चा होगी। साथ ही विधानसभा का बजट सत्र शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल सके इसके लिए पक्ष एवं विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा की जाएगी।

आपको बता दें कि कार्य मंत्रणा समिति में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, मोहम्मद

उन्होंने कहा है कि बैठक के दौरान 14 जून से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र के दौरान विधाई कार्यों के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी साथ ही पक्ष एवं विपक्ष से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से चलाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की जाएगी|
बता दें कि कार्य मंत्रणा समिति में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, मोहम्मद शहजाद, एवं खजान दास हैं|

Exit mobile version