कैबिनेट की बैठक खत्म, इन फैसलों पर लगी धामी कैबिनेट में मोहर
Editor TMP
आज उत्तराखंड सचिवालय में सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर मोहर लगी। आइये आपको बताते हैं आखिर कौन से हैं वो फैसले।
धामी कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले
उत्तराखंड में गैलंट्री अवार्ड विजेताओं की बढ़ाई गई राशि। पहले जिनको मिलते थे 25,000 उसमें हुई बढ़ोतरी अब अवार्ड की राशि 50,000 हुई।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को धामी कैबिनेट ने दी मंजूरी
कैबिनेट ने 63 हज़ार करोड़ के बजट प्रस्ताव पर दी मंजूरी
सिंचाई मेट सेवा नियमावली परकैबिनेट ने लगाई मोहर। – हेल्थ के संविदा कर्मचारियों के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का होगा निर्माण। –SDM को सिंगल सिस्टम के तहत मिली पावर ।
– अब उत्तराखंड बोर्ड में भी cbsc का पैटर्न किया जाएगा लागू । – वन टाइम सेटलमेंट को आगे बढ़ाया गया। – 14 से 20 जून तक सत्र होगा, कैबिनेट से मिली मंजूरी। – हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने पर बनी सहमति।
– अब होमगार्ड को भी मिलेगा DA । – कैबिनेट ने कैंपा की ऑडिट रिपोर्ट को दी मंजूरी । – छात्रों को आरटीआई के तहत मिलने वाला अनुदान राशि में बढ़ोतरी 1300 से अब 1600 हुई। – लेखा सेवा नियमावली को मिली मंजूरी।