बीजेपी नेत्री डॉ0 कल्पना सैनी ने आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। भाजपा ने उत्तराखंड से राज्यसभा सीट के लिए डॉ0 सैनी के नाम पर मोहर लगायी है। आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।
आगामी 10 जून को राज्यसभा में उत्तराखंड की एक सीट खाली होने वाली है। जिसके लिए इस भाजपा हाईकमान ने पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डॉ0 कल्पना सैनी के नाम पर मोहर लगाई है। आपको बता दें कि आज को डॉ0 कल्पना सैनी राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी।
डॉ0 कल्पना सैनी ने दाखिल किया नामांकन
दरअसल प्रदेश की तरफ से राज्यसभा के लिए 10 नामों की एक लिस्ट भेजी गयी थी। जिसमे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नाम शामिल थे। लेकिन भाजपा आलाकमान ने इस बार उत्तराखंड राज्यसभा सीट के लिए रुड़की की डॉ0 कल्पना सैनी का चयन किया है। जिसके बाद आज 31 मई को देहरादून स्थित विधानसभा भवन में राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
सीएम धामी सहित कई नेता रहे उपस्थित
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, संगठन महा मंत्री अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत आदि कई नेता मौजूद रहे।