शासन, प्रशासन व सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर युवक उतरा नीचे
सुबह 07 बजे से BSNL के टॉवर में चढ़ गया था युवक
उत्तराखंड सख्त – भू – कानून की मांग को लेकर आत्महत्या करने की कही थी बात
शासन, प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया आश्वासन
आश्वासन के बाद सुरेन्द्र सिंह रावत उतरा टॉवर से नीचे
आगामी 5 जून को सीएम पुष्कर सिंह धामी सुरेंद्र सिंह रावत से करेंगे भेंटकर भू-कानून के सम्बंध में करेंगे बात
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा सुरेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ नही निकलेगा अरेस्ट वॉरेंट
नार्मल चेकअप के लिए 108 में बैठाकर सुरेंद्र सिंह रावत को ले जाया गया अस्पताल॥