Site icon The Mountain People

मधुमक्खी पालन की तकनीक ने लुभाया विद्यार्थियों का मन

उत्तराखंड सरकार की नवाचार योजना के अंतर्गत “मधुमक्खी पालन परियोजना” की सैद्धांतिक जानकारी के उपरांत प्रयोगिक  तरीके से मधुमक्खी पालन  कर स्वरोजगार एवं मधुमक्खी पालन कर स्वरोजगार एवं कौशल विकास हेतु उन्मुख हो पाएंगे । इस हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन ग्रह (एपियरी) गैंडीखाता ले जाया गया।  उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार एवं शिवालिक नेचुरल प्रोडक्ट   के बीच बी फार्मिंग एवं  प्रशिक्षण हेतु एक एम ओ यू साइन किया गया है। आज दिनांक 10 March  2022 ko महाविद्यालय कोटद्वार  के 51 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण हेतु मधुमक्खी पालन ग्रह (एपियरी )   गैंडीखाता, हरिद्वार रवाना हुए। महाविद्यालय की संरक्षिका, प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने सफल प्रशिक्षण हेतु नोडल अधिकारी, डॉ सुनीता नेगी, समस्त स्टाफ व प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। रवानगी के दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version