उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगभग 14000 वोटों से हार रहे हैं । विधानसभा चुनाव की शुरुआती मतगणना के रुझान में हरीश रावत भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से आगे चल रहे थे लेकिन अंतिम चरण की मतगणना में बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट 14000 वोटों से हरीश रावत को हरा चुके हैं ।सुबह 8:00 बजे से सभी केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई थी ।जिसमें भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट और पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही थी। मगर अंतिम मतगणना के बाद भाजपा की जीत निश्चित हो गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत की हार को कांग्रेस की बड़ी हार माना जा रहा है।