Site icon The Mountain People

पंचमुखी डोली की भव्य अगवानी, भक्तों ने की व्यवस्थाओं की सराहना, बोले – अब केदारनाथ और भी सुंदर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित 

 

 

 

केदारनाथ: देवभूमि की वादियों में गुरुवार को आध्यात्म की अनुगूंज सुनाई दी, जब भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली अपने दिव्य स्वरूप में केदारनाथ धाम पहुंची। जैसे ही डोली केदारघाटी में पहुंची, घाटी ‘हर हर केदार’ के जयकारों से गूंज उठी और श्रद्धालुओं के चेहरों पर आस्था और उल्लास की छवि स्पष्ट झलकने लगी।

शुक्रवार प्रातः बाबा केदारनाथ के कपाट विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाएंगे। उससे पहले हजारों भक्तों ने डोली के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस साल की यात्रा को श्रद्धालु “अब तक की सबसे बेहतर और व्यवस्थित” मान रहे हैं। देश के कोने-कोने से पहुंचे तीर्थयात्रियों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर मोर्चे पर बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं।

बैंगलोर से आए सनी कुमार ने कहा कि “पूरे ट्रैक पर सफाई, भीड़ प्रबंधन और मूलभूत सुविधाएं काबिल-ए-तारीफ हैं। सरकार की गंभीरता स्पष्ट दिखती है।”

मथुरा के शुभम ने भी कहा, “हर पड़ाव पर पीने का पानी, आराम की व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध थीं।”

उत्तर प्रदेश के विकास, जो पिछले 4 वर्षों से लगातार यात्रा कर रहे हैं, ने बताया कि “हर साल व्यवस्थाएं बेहतर हो रही हैं। भंडारों की गुणवत्ता और सेवाभाव अतुलनीय है।”

नोएडा के मुकेश कुमार ने कहा कि “केदारघाटी अब और भी भव्य और सुरक्षित लगती है। श्रद्धालुओं में कोई डर नहीं है, जो प्रशासन की सजगता का प्रमाण है।”

महाराष्ट्र के अमूल पुनम और राजस्थान के दिलकुश ने भी यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को अभूतपूर्व बताया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना की।

स्थानीय व्यापारी सचिन, जो पिछले आठ वर्षों से केदारनाथ में हैं, ने कहा, “इस बार बिजली, पानी, सड़क और संचार की स्थिति कहीं बेहतर है। केदारनाथ में विकास अब हर किसी को दिख रहा है।”

भावुक और उत्साहित भक्तों का कहना है कि केदारनाथ अब केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि व्यवस्थाओं और सुंदरता का भी आदर्श बनता जा रहा है।

Exit mobile version