Site icon The Mountain People

सिंधु पर सर्जिकल स्ट्राइक: भारत के फैसले से पाकिस्तान में मची सनसनी, बौखलाए हुक्मरान दे रहे गीदड़भभकी

Photo social media

 

 

 

TMP : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर बड़ा कूटनीतिक वार करते हुए सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है। इस फैसले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है — सत्ता से लेकर विपक्ष तक सब बौखलाए नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मिलिट्री पासिंग आउट परेड में भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा, “भारत के हर हमले का जवाब देंगे।” वहीं बिलावल भुट्टो ने तो सिंधु नदी का जिक्र करते हुए भड़काऊ बयान में कहा कि या तो इसमें पाकिस्तान का पानी बहेगा या भारत का खून।

भारत ने सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर बैन लगा दिया है और देश में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस जाने का निर्देश जारी कर दिया है।

इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भी तिलमिलाहट में सार्क वीजा योजना के तहत भारतीयों के वीजा रद्द कर दिए हैं और शिमला समझौते समेत सभी द्विपक्षीय समझौतों को ठंडे बस्ते में डालने का ऐलान किया है। भारत के जल कूटनीति की यह रणनीति अब सिर्फ सरहद नहीं, सियासत के पानी में भी हलचल ला चुकी है।

Exit mobile version