Site icon The Mountain People

अब उत्तराखंड में दिखेगा रोमांच का ग्लोबल स्काईपार्क: बंजी जंपिंग के इंटरनेशनल ब्रांड AJ Hackett की एंट्री तय

 

 

 

 

देहरादून: साहसिक पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में उत्तराखंड एक नया इतिहास रचने को तैयार है। एडवेंचर टूरिज्म की दुनिया में विश्वविख्यात ब्रांड ए.जे. हैकेट इंटरनेशनल के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) जयडे हैकेट ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और प्रदेश में विश्वस्तरीय बंजी जंपिंग प्रोजेक्ट्स स्थापित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।

जयडे हैकेट, जो ए.जे. हैकेट के संस्थापक और एफिल टावर से बंजी जंप करने वाले विश्वप्रसिद्ध एडवेंचर आइकन एलेन जॉन “AJ” हैकेट के पुत्र हैं, उत्तराखंड में कुमाऊँ और गढ़वाल मंडलों में संभावित स्थानों पर बंजी जंपिंग और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स की स्थापना की योजना बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा, “उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती और भौगोलिक विविधता इसे साहसिक पर्यटन का आदर्श गंतव्य बनाती है। इस साझेदारी से राज्य को वैश्विक एडवेंचर टूरिज्म मैप पर एक नई पहचान मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।”

जयडे हैकेट ने बताया कि उन्होंने सिंगापुर के स्काईपार्क सेंटोसा जैसे प्रोजेक्ट्स को संचालित किया है, और अब उत्तराखंड में भी उसी स्तर की सुविधाएं विकसित करने के इच्छुक हैं।

ए.जे. हैकेट इंटरनेशनल की उपस्थिति का मतलब होगा उत्तराखंड में बंजी जंपिंग, स्काईवॉक, जाइंट स्विंग और अन्य हाई-थ्रिल एक्टिविटीज का आगमन, जिससे यह क्षेत्र साहसिक पर्यटकों के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन बन सकता है।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि यह साझेदारी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी और “एडवेंचर टूरिज्म के हब उत्तराखंड” के सपने को साकार करेगी।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कब उत्तराखंड की वादियों में रोमांच की यह वैश्विक छलांग जमीन पर उतरती है।

Exit mobile version