DEHRADUN: उत्तराखंड में इस बार विश्व पुस्तक दिवस (23 अप्रैल) सिर्फ पुस्तकों के प्रेम का उत्सव नहीं होगा, बल्कि इसे लोकतंत्र और मतदाता जागरूकता से जोड़कर एक खास रूप दिया जा रहा है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने गुरुवार को सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दिशा में तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशन में यह अभिनव प्रयास किया जा रहा है कि राज्य के पारंपरिक पर्व, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवसों को चुनावी जागरूकता से जोड़ा जाए। इसी कड़ी में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
डॉ. जोगदंडे ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय के पुस्तकालयों और महाविद्यालयों में पुस्तक प्रदर्शनी, मतदाता शपथ, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, मतदाता पंजीकरण शिविर, युवा मतदाताओं को सम्मान, सेल्फी प्वाइंट और प्रसिद्ध लेखकों के संबोधन जैसे रचनात्मक आयोजन किए जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी आयोजनों में महाविद्यालयों के कैंपस एंबेसडर, ईएलसी (Electoral Literacy Club) और डिस्ट्रिक्ट आइकॉन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। मैस्कट ‘सरूली-सुम्याल’ के माध्यम से इन कार्यक्रमों को और आकर्षक व प्रभावशाली बनाने के निर्देश भी दिए गए।
प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे युवाओं में लोकतंत्र के प्रति जुड़ाव और भागीदारी की भावना को बल मिले।