साउंड स्टार्स यूके बनाएगी 100 म्यूजिक वीडियो, देहरादून-मसूरी की वादियों में फिल्माया गया “कमाल करदे ओ” हुआ लॉन्च

 

 

 

TMP : उत्तराखंड की फ़िल्म नीति और देवभूमि की दिलकश वादियाँ अब फ़िल्मकारों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनी नई फ़िल्म नीति और राज्य सरकार की सहज अनुमति प्रक्रिया ने फ़िल्म प्रोड्यूसर्स और क्रिएटिव इंडस्ट्री को राज्य की ओर आकर्षित किया है। इसी क्रम में साउंड स्टार्स यूके और निर्माता स्मृति सहगल ने बड़ा ऐलान करते हुए उत्तराखंड में 100 म्यूजिक वीडियो बनाने का फैसला किया है।

इस अभियान की शुरुआत हुई “कमाल करदे ओ” म्यूजिक वीडियो से, जिसे उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के सीईओ और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने विधिवत लॉन्च किया। यह रोमांटिक गीत देहरादून और मसूरी की मनमोहक वादियों में शूट किया गया है।

स्थानीयता को मिला बढ़ावा

इस वीडियो में स्थानीय कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार के विज़न को भी ध्यान में रखा गया है।

  • गायक व संगीतकार: लव गब्बी

  • फीमेल लीड: आयुषी यशवर्धन

  • निर्देशक: साहिलजीत सिंह

  • निर्माता: स्मृति सहगल

  • लेबल: साउंड स्टार्स यूके

लोकेशन की बात करें तो:

राजपुर हाइट्स और रिवरस्टोन कॉटेज, देहरादून के खूबसूरत इंटीरियर व आउटडोर लोकेशन्स पर शूटिंग की गई, जिनमें पहाड़ों की नैसर्गिक सुंदरता और आधुनिकता का संतुलन दिखाया गया है।

प्रोडक्शन टीम का दृष्टिकोण

निर्माता स्मृति सहगल ने बताया,

“हम उत्तराखंड की अनछुई लोकेशन्स को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। यहाँ की संस्कृति, सुंदरता और प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना हमारा लक्ष्य है।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे प्रोजेक्ट में उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी और यह पूरी श्रृंखला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘फिल्म डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ के विज़न पर आधारित होगी।

मीडिया और वेलनेस पार्टनर

  • मीडिया पार्टनर: खोजी नारद (khojinarad.com)

  • वेलनेस पार्टनर: माइल इन्फिनिटी

(Visited 892 times, 15 visits today)