Site icon The Mountain People

वन सुरक्षा को मिली नई रफ्तार: सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए 23 बोलेरो कैम्पर वाहन

 

 

 



देहरादून: उत्तराखंड में वन्य जीव सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से वन विभाग की ओर से कैंपा योजना के तहत खरीदे गए 23 बोलेरो कैम्पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि ये वाहन संवेदनशील वन क्षेत्रों में निगरानी को सशक्त बनाने और वन अपराधों पर नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ये वाहन वनाग्नि प्रबंधन, मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर समयबद्ध कार्रवाई, तेज रेस्क्यू ऑपरेशन, और प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत एवं बचाव कार्यों में भी अहम साबित होंगे। इसके अलावा, वृक्षारोपण अभियानों की निगरानी और आपदा की स्थिति में तेजी से कार्रवाई में भी इनका उपयोग किया जाएगा।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में कैंपा योजना के बजट में निरंतर वृद्धि हुई है। वर्ष 2023-24 में ₹237 करोड़ और 2024-25 में ₹302 करोड़ खर्च किए गए, जबकि 2025-26 के लिए ₹439.50 करोड़ की वार्षिक योजना भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन सहित वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Exit mobile version