Site icon The Mountain People

उत्तराखंड सरकार के तीन साल: युवाओं, कर्मचारियों और स्थानीय व्यापारियों को मिली तीन बड़ी सौगातें

 

 

 

TMP: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर युवाओं, उपनल व संविदा कर्मियों और स्थानीय ठेकेदारों के लिए तीन बड़ी गारंटी का ऐलान किया।

युवाओं के लिए रोजगार व शिक्षा में आर्थिक सहायता – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक युवाओं को आर्थिक सहायता व रोजगारपरक प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए सरकार उच्चस्तरीय समिति बनाएगी।

संविदा व उपनल कर्मियों के लिए नियमितीकरण नीति – राज्य सरकार शीघ्र ही उपनल और संविदा कर्मियों के लिए ठोस नीति बनाएगी, जिससे उन्हें नियमित नियुक्ति का लाभ मिल सके।

स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता – 10 करोड़ रुपये तक के सरकारी कार्य अब प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को ही मिलेंगे, जिससे राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर मिले सम्मान और राज्य में रिकॉर्ड 4.4% बेरोजगारी दर में कमी को सरकार की उपलब्धियों में गिनाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने, खेल सुविधाओं को मजबूत करने और सरकारी नौकरियों में खेल कोटा फिर से शुरू करने जैसे निर्णयों से राज्य आगे बढ़ रहा है।

‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ पुस्तिका का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय और सकल घरेलू उत्पाद में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा, देवभूमि रजत उत्सव-संकल्प से सिद्धि कैलेंडर और कंटेंट क्रिएटर प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बाल भिक्षावृत्ति निवारण अभियान के तहत शिक्षा से जुड़े बच्चों को सम्मानित किया गया, लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के तहत भू-स्वामियों को 10 करोड़ रुपये वितरित किए गए और अटल आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी गईं।

राज्यभर में सरकारी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रभारी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Exit mobile version