DEHRADUN: उत्तराखंड ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड की सराहना की गई।
इस कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने इस शानदार उपलब्धि के लिए ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा, अपर सचिव अनुराधा पाल और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
बैठक में पीएमएवाई-ग्रामीण 2.0 सर्वे को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण भारत सरकार की निर्धारित समय-सीमा, 31 मार्च 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए।
उत्तराखंड सरकार की यह उपलब्धि राज्य में ग्रामीण विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।