देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय जौनसार-बावर दौरे के दौरान रविवार सुबह हनोल (देहरादून) में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का फीडबैक लिया। इस दौरान विद्यालय जा रही छात्राओं से भी संवाद किया और उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
महासू देवता मंदिर पुनर्विकास पर बैठक, विकास कार्यों में तेजी के निर्देश
मुख्यमंत्री ने महासू देवता मंदिर के पुनर्विकास के मास्टर प्लान पर अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजना के कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल को भव्य और सुव्यवस्थित रूप दिया जा सके।
जौनसार-बावर की सांस्कृतिक विरासत को संजोने की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार जौनसार-बावर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को सहेजने एवं उसे संवर्धित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही, इस क्षेत्र के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
स्थानीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
हनोल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, धार्मिक पर्यटन और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री के इस दौरे को स्थानीय विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।