हनोल (उत्तरकाशी): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को विश्व प्रसिद्ध महासू महाराज मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और प्रगति की कामना की। इस दौरान सीएम धामी ने महासू महाराज मंदिर परिसर के भव्य पुनर्निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि इसे श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप विकसित किया जाएगा। उन्होंने मंदिर के मास्टर प्लान का अवलोकन कर स्थानीय लोगों से सुझाव भी लिए।
हनोल क्षेत्र बनेगा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि महासू महाराज मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है और सरकार इसे दिव्य एवं भव्य रूप देने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके साथ ही, हनोल क्षेत्र को आध्यात्मिक पर्यटन और होमस्टे संस्कृति के माध्यम से रोजगार केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
हनोल में रात्रि प्रवास, जनता से लिया विकास योजनाओं का फीडबैक
सीएम धामी ने महासू महाराज मंदिर में दर्शन के बाद स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राज्य सरकार की विकास योजनाओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा, “हनोल क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ स्थान है। यहां की संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।”
होमस्टे योजना से बढ़ेगा रोजगार, सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हनोल क्षेत्र में होमस्टे योजना को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे और जौनसार-बावर की समृद्ध संस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। इसके अलावा, महासू महाराज मंदिर के साथ-साथ अन्य ऐतिहासिक मंदिरों का भी चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के दौरे से हनोल क्षेत्रवासियों में उत्साह है और इस ऐतिहासिक मंदिर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में सरकार का यह कदम एक बड़ा प्रयास साबित होगा।