Site icon The Mountain People

उत्तराखंड के विकास की नई उड़ान: CM धामी ने ऐतिहासिक बजट को बताया ‘मील का पत्थर’

 

Dehradun : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में बजट पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इसे राज्य की प्रगति और भविष्य की योजनाओं का प्रतिबिंब बताया। रजत जयंती वर्ष में पेश किए गए इस ऐतिहासिक बजट के लिए उन्होंने वित्त मंत्री और पूरी टीम को बधाई दी।

बजट ने पार किया 1 लाख करोड़ का आंकड़ा

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य निर्माण के 25वें वर्ष में बजट का आकार पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13% अधिक है। उत्तराखंड के पहले बजट से तुलना करें तो यह 24 गुना बड़ा है।

समावेशी विकास पर फोकस

इस बजट को ईकोलॉजी, इकोनॉमी, इनोवेशन, समावेशी और सतत विकास, टेक्नोलॉजी और जवाबदेही को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल की गई हैं, जैसे:

1. रीवर फ्रंट डेवेलपमेंट योजना – नदियों के किनारे सुंदरीकरण और पर्यटन को बढ़ावा

2. प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन – प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य से जोड़ने की पहल

3. स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन – पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ ऊर्जा पर जोर

4. खेल विश्वविद्यालय की स्थापना – युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहन

5. होमगार्ड कल्याण कोष – होमगार्ड जवानों के कल्याण के लिए नई योजना

6. पुलिस कर्मियों के लिए रिवाल्विंग फंड – सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने की पहल

NAMO थीम पर आधारित बजट

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट “नमो” यानी नवाचार (Innovation), आत्मनिर्भरता (Self-reliance), महान विरासत (Glorious Heritage) और ओजस्वी मानव संसाधन (Dynamic Human Resource) की अवधारणा पर आधारित है।

इसके अलावा, बजट में “ज्ञान” (GAAN) – गरीब कल्याण (Welfare of Poor), युवा (Youth), अन्नदाता (Farmers) और नारी कल्याण (Women Empowerment) को प्राथमिकता दी गई है।

राज्य की आर्थिक मजबूती पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से आय बढ़ाने और वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। इस बजट में शिक्षा, ग्रामीण विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सा और उद्योग को बढ़ावा देने पर खास ध्यान दिया गया है।

‘उत्तराखंड का दशक’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस वादे की याद दिलाई जिसमें उन्होंने बाबा केदारनाथ के धाम से कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा।

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि यह बजट उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने और एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version