– रामनगर में हंगामा, लोगों ने कहा—पहले जानकारी दो, फिर लगने देंगे मीटर
Roorkee :रुड़की के रामनगर में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया और जमकर विरोध किया। लोगों का कहना था कि बिना पूरी जानकारी दिए स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगाए जा सकते।
विरोध की वजह—भ्रांतियां और संदेह
लोगों ने टीम से सवाल किया कि स्मार्ट मीटर लगाने का क्या फायदा होगा और यह मौजूदा मीटर से कैसे बेहतर हैं? जब तक यह स्पष्ट नहीं किया जाएगा, तब तक वे मीटर नहीं लगने देंगे।
पार्षद को बुलाया, मीटर हटाने से रोका
हंगामे के बीच स्थानीय पार्षद पंकज सतीजा को मौके पर बुलाया गया। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जनता सहमत नहीं हुई।
‘स्मार्ट मीटर थोपा नहीं जा सकता’ – स्थानीय लोग
लोगों ने कहा कि स्मार्ट मीटर को बिना जागरूकता फैलाए जबरन लगाना गलत है। पहले ऊर्जा निगम को बैठक कर लोगों को इसके फायदों की पूरी जानकारी देनी होगी।
अधिकारियों ने दी बैठक की आश्वासन, बैरंग लौटी टीम
लोगों के आक्रोश को देखते हुए ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बैठक कर जागरूकता बढ़ाने की बात कही, जिसके बाद टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। अब देखना होगा कि ऊर्जा निगम जागरूकता अभियान चलाकर लोगों की शंकाओं को दूर कर पाता है या नहीं!