देहरादून के मल्टीपर्पस हॉल, परेड ग्राउंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के बैडमिंटन मुकाबले पूरे जोश और रोमांच के साथ जारी हैं। टीम मुकाबले खत्म होने के बाद अब पुरुष और महिला सिंगल्स के जबरदस्त मैच खेले जा रहे हैं। रविवार को हुए राउंड-16 के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए जमकर पसीना बहाया।
पुरुष सिंगल्स: बड़े उलटफेर और रोमांचक जीतें
- हरियाणा के रवि ने उत्तराखंड के चिराग सेन को सीधे सेटों में 21-17, 21-13 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
- महाराष्ट्र के कौशल ने कर्नाटक के रघु को 18-21, 21-13, 21-12 से हराकर शानदार वापसी की।
- मध्य प्रदेश के आलाप मिश्रा ने चंडीगढ़ के रौनक चौहान को कड़े मुकाबले में 21-18, 15-21, 21-18 से मात दी।
- उत्तराखंड के सूर्यक्श रावत ने जबरदस्त प्रदर्शन कर कर्नाटक के भार्गव एस को 10-21, 21-14, 21-16 से हराया।
- हरियाणा के भरत राघव को चोट के कारण मुकाबला छोड़ना पड़ा, जिससे कर्नाटक के सनीत 21-16, 13-3 के स्कोर पर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
महिला सिंगल्स: जबरदस्त संघर्ष, आखिरी पलों तक रोमांच बरकरार
- असम की इशारानी बौराह ने पंजाब की तन्वी शर्मा को 21-15, 21-16 से हराया।
- दिल्ली की अनुपमा उपाध्याय ने बेहद रोमांचक मैच में श्रीयंशी वालिशेट्टी को 29-30, 21-12, 21-17 से मात दी।
- उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह ने महाराष्ट्र की आलिशा नाइक को 21-9, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
- उत्तराखंड की आदिति भट्ट ने गुजरात की आदिति राव को 21-18, 15-21, 21-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
अब दंगल और भी दमदार!
क्वार्टर फाइनल में मुकाबले और भी दिलचस्प होने वाले हैं। हर शटल, हर रैली और हर पॉइंट के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। देहरादून के दर्शक इस रोमांचक बैडमिंटन महाकुंभ का भरपूर आनंद ले रहे हैं, और सभी की नजरें अब अगले दौर पर टिकी हैं—कौन सेमीफाइनल में पहुंचेगा? शटल की यह जंग और भी तेज़ होने वाली है!