देहरादून: सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब ने गणतंत्र दिवस की पूर्व वेला पर अनोखी पहल की। तिरंगे के साथ 26 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया, जो सचिवालय गेट नंबर 1 से शुरू होकर मालसी चौक बालावाला तक गई और वापस सचिवालय में समाप्त हुई।
दौड़ का शुभारंभ उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तुदास ने हरी झंडी दिखाकर किया। आयोजन का उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना और गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र प्रेम व राष्ट्रीय भावना को सुदृढ़ करना था।
इस दौड़ में सचिवालय परिवार के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि 70 साल से अधिक उम्र के धावक रूपचंद गुप्ता और हर्षमण भट्ट ने भी अपनी ऊर्जा से सबको प्रेरित किया। क्लब अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, और अन्य सदस्यों की भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया।
तिरंगे की शान और फिटनेस का जुनून इस दौड़ में पूरी तरह नजर आया, जिसने गणतंत्र दिवस के जोश को दोगुना कर दिया।