Site icon The Mountain People

मन की बात 118वां एपिसोड: महाकुंभ से अंतरिक्ष तक, PM मोदी ने किया ‘भारत की ताकत’ का जयघोष

 

 

 

TMP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के पहले ‘मन की बात’ एपिसोड में गणतंत्र दिवस, महाकुंभ, भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों और स्टार्टअप्स के बढ़ते कदमों पर चर्चा की। यह ऐतिहासिक 118वां एपिसोड देशभर के लोगों को प्रेरित करता नजर आया।

गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ

पीएम मोदी ने कहा, “इस बार का गणतंत्र दिवस बेहद खास है। संविधान लागू होने के 75 साल पूरे हो रहे हैं।” उन्होंने डॉ. बी.आर. अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान नेताओं के प्रेरणादायक भाषण की रिकॉर्डिंग साझा कर देशवासियों को संविधान के प्रति सम्मान और गर्व से भर दिया।

महाकुंभ: विविधता में एकता का उत्सव

प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को ‘विविधता में एकता’ का प्रतीक बताते हुए इसे भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम करार दिया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ का यह अद्वितीय पर्व समता और समरसता की भावना को बढ़ावा देता है।”

अंतरिक्ष में भारत की बड़ी छलांग

पीएम ने भारत की बढ़ती अंतरिक्ष ताकत की तारीफ करते हुए कहा, “हमने अंतरिक्ष में सब्जियां उगाने का इतिहास रच दिया है। स्पेस में लोबिया अंकुरित करने के साथ, SpaDeX (Space Docking Exercise) मिशन में दो भारतीय सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक जोड़ा गया। यह उपलब्धि भारत को अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथे स्थान पर खड़ा करती है।”

स्टार्टअप्स का उभरता भारत

स्टार्टअप इंडिया अभियान के 9 साल पूरे होने पर पीएम ने कहा, “आज गांव-गांव तक स्टार्टअप्स की गूंज सुनाई दे रही है। खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से ज्यादातर स्टार्टअप्स महिलाओं द्वारा संचालित हैं, जो ग्रामीण भारत की सशक्तता को दर्शाता है।

आगे क्या?

प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस से पहले देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए हर भारतीय से आग्रह किया कि वे इस साल “नए भारत” के निर्माण में अपना योगदान दें।

‘मन की बात’ का यह एपिसोड महाकुंभ की आस्था से लेकर अंतरिक्ष की ऊंचाइयों और स्टार्टअप की नई उड़ान तक, हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया।

 

Exit mobile version