Site icon The Mountain People

उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा का नया अध्याय: आइसलैंड के साथ समझौता, स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा कदम

 

 

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आइसलैंड की वर्किस कंसलटिंग इंजिनियर्स कंपनी के साथ भूतापीय ऊर्जा के विकास के लिए एक ऐतिहासिक समझौता किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आइसलैंड के राजदूत डॉ. बेनेडिक्ट हॉस्कुलसन की उपस्थिति में यह करार उत्तराखंड की ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने इसे स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इस साझेदारी से उत्तराखंड देश का अग्रणी भूतापीय ऊर्जा हब बन सकता है। आइसलैंड की विशेषज्ञता और तकनीकी सहयोग से राज्य में 40 चिन्हित स्थलों पर ऊर्जा परियोजनाएं विकसित होंगी।

आइसलैंड सरकार अध्ययन के व्यय भार का वहन करेगी, जबकि यह परियोजना पर्यावरणीय संतुलन के साथ समावेशी विकास को भी प्रोत्साहित करेगी। उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा के इस सफर से स्वच्छ ऊर्जा क्रांति का नया अध्याय लिखा जाएगा।

 

Exit mobile version