Site icon The Mountain People

पौड़ी बस हादसा: मुख्यमंत्री धामी का राहत पैकेज, मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख की आर्थिक मदद

 

 

 

देहरादून: पौड़ी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्वरित राहत देते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

घायलों के इलाज पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी से अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति का जायजा लेने को कहा और समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो घायलों को हायर सेंटर रेफर करने में देरी न की जाए।

घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना
सीएम धामी ने हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए प्रशासन को हर संभव मदद सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

जनता में राहत, लेकिन सवाल बरकरार
हालांकि मुख्यमंत्री की त्वरित कार्रवाई से लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि सड़क हादसों की रोकथाम और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार कब ठोस कदम उठाएगी।

 
Exit mobile version