Site icon The Mountain People

उत्तराखंड का डिजिटल युग: मुख्यमंत्री धामी ने लॉन्च की साइबर सुरक्षा और स्मार्ट सेवाओं की क्रांतिकारी पहल

 

 

 

उत्तराखंड में डिजिटल युग की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (ITDA) और नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा विकसित विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं न केवल राज्य की साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाएंगी, बल्कि नागरिकों को तेजी, दक्षता और पारदर्शिता के साथ सेवाएं प्रदान करेंगी।

“ऑल इन वन” प्लेटफॉर्म की अनूठी पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ITDA और NIC के साथ मिलकर ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया है, जो “ऑल इन वन” की तर्ज पर काम करेगा। इस प्लेटफॉर्म से नागरिकों को सभी प्रमुख सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

Exit mobile version