Site icon The Mountain People

उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू पहुंचेगी 17 देशों तक: देहरादून में प्रवासी उत्तराखंडियों का भव्य सम्मेलन

 

 

 

देहरादून : 12 जनवरी को देहरादून में होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन उत्तराखंड की सांस्कृतिक, आर्थिक और विकास की संभावनाओं को नया आयाम देगा। 17 देशों से 50 से अधिक प्रतिष्ठित प्रवासी उत्तराखंडी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इसमें निवेश, हॉस्पिटैलिटी, वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा जैसे विषयों पर गहन चर्चा चार सत्रों में की जाएगी। साथ ही, उत्तराखंड के जड़ी-बूटी उद्योग और उद्यानिकी क्षेत्र में नई संभावनाओं को खोजा जाएगा।

मुख्यमंत्री की पहल:
दिसंबर 2023 में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेशों में रहने वाले उत्तराखंडियों से संवाद कर उनकी विशेषज्ञता को प्रदेश के विकास से जोड़ने की पहल की थी। उसी कड़ी में यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है।

दिग्गज प्रवासी होंगे शामिल:
सम्मेलन में दुबई के गिरीश चंद्र पंत, चीन के देव रतूड़ी, अमेरिका की डॉ. अनीता शर्मा, जापान के भुवन तिवारी, सिंगापुर के सुनील थपलियाल और थाईलैंड के डॉ. एके काला जैसे कई प्रतिष्ठित प्रवासी शामिल होंगे। इनके अनुभवों से उत्तराखंड को आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक विकास में नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री का संदेश:
“प्रवासी उत्तराखंडियों के अनुभव और विशेषज्ञता से प्रदेश के गांव और शहरों का विकास करना हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम अपने प्रवासियों को प्रदेश के विकास में भागीदार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

इस सम्मेलन के जरिए उत्तराखंड सरकार प्रवासियों की प्रतिभा और अनुभव को प्रदेश के विकास से जोड़ने का नया मॉडल पेश कर रही है। इससे न केवल निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को भी वैश्विक पहचान मिलेगी।

 

Exit mobile version