देहरादून: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से हरिद्वार के देवपुरा में सोमवार को कैंसर जागरूकता और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हरिद्वारवासियों को स्वास्थ्य परामर्श दिया और निःशुल्क दवाइयां वितरित की।
दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ विधायक मदन कौशिक, महामंडलेश्वर 108 भगवत स्वरूप जी महाराज, और अन्य संत महात्माओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक मदन कौशिक ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल आमजन को सशक्त और जागरूक करने में मील का पत्थर साबित होगी।
विशेषज्ञों की टीम ने दी स्वास्थ्य सेवाएं
शिविर में कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया कि शुरुआती चरण में कैंसर का पता चलने पर इसे नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, और दंत चिकित्सकों समेत कई अन्य विशेषज्ञों ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं।
निःशुल्क जांच और दवाइयां
शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, और ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच की गई। साथ ही रोगियों को अस्पताल की ओर से मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की गईं।
“नर सेवा ही नारायण सेवा”
महंत भगवत स्वरूपानंद जी महाराज ने कहा कि डॉक्टरों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना चाहिए, क्योंकि मरीजों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है।
समाज सेवा की अनूठी पहल
शिविर को सफल बनाने में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों और अस्पताल के कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया। यह पहल समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर सामने आई है।