Site icon The Mountain People

मुख्य सचिव ने दिए स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों में सोलर पैनल लगाने के निर्देश

 

 

देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने योजनाओं की बढ़ती लागत पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने व्यय वित्त समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अनुमोदित कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं।

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिए कि राज्य के सभी हेल्थ सेंटर, अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के निर्देश तुरंत जारी किए जाएं। इसी के साथ, शिक्षा महानिदेशक को आज ही राज्य के सभी स्कूल और हॉस्टल में भी सोलर पैनल लगाने के आदेश देने को कहा गया है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कड़े कदम

मुख्य सचिव ने मातृत्व मृत्यु दर वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मेटरनल डेथ ऑडिट के बाद पर्याप्त डॉक्टर्स की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।

इसके अलावा, चम्पावत जिला अस्पताल के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने नए पार्किंग निर्माण, डायग्नोस्टिक विंग और ओटी निर्माण की सैद्धांतिक और वित्तीय स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि इससे मुख्य भवन के 6 कक्ष खाली होंगे, जो अन्य चिकित्सीय जरूरतों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।

अस्पतालों और शिक्षा संस्थानों में विकास योजनाएं

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तरकाशी जिले में पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में अपग्रेड करने को मंजूरी दी। उन्होंने परियोजना में रिवर प्रोटेक्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

साथ ही हरिद्वार जिले के रुड़की उप जिला अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, बागेश्वर के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का भवन एवं छात्रावास निर्माण और खानपुर में 50 बेड के उप जिला अस्पताल भवन एवं आवासीय भवन की स्वीकृति भी दी गई।

 

 
Exit mobile version