Site icon The Mountain People

उत्तराखंड में BSF अधिकारियों के लिए ड्रोन तकनीकी पर आयोजित हुआ विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला”

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यू- सैक) में 10 दिसंबर 2024 को बीएसएफ अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ड्रोन और उनकी ऐप्लिकेशनों के उपयोग के बारे में जानकारी देना था। यह कार्यशाला यू-सैक द्वारा संचालित ड्रोन ऐप्लिकेशन एंड रिसर्च सेंटर (DARC) ने आयोजित की, जिसमें अधिकारियों को ड्रोन संचालन, निगरानी उपायों और सैन्य अभियानों में ड्रोन तकनीक के उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

सैन्य अभियानों में ड्रोन का महत्वपूर्ण योगदान

कार्यशाला के दौरान दो सत्रों में विशेषज्ञों ने ड्रोन और उनके घटकों के परिचय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन तकनीक सैन्य रणनीतियों को सशक्त बनाने में अत्यधिक सहायक साबित हो सकती है, विशेषकर उन्नत निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए।

शामिल हुए 49 अधिकारी, अभ्यास में गहरी रुचि

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंस्पेक्टर और सीओ रैंक के कुल 49 बीएसएफ अधिकारी शामिल हुए। DARC के एडमिन ऑफिसर आरएस मेहता और अन्य प्रमुख अधिकारी भी कार्यशाला में उपस्थित रहे। इस मौके पर अधिकारियों ने सैन्य अभियानों में ड्रोन के उपयोग से जुड़ी नई तकनीकी जानकारियों को समझा और इसे अपनी रणनीतिक योजना में शामिल करने पर विचार किया।

Exit mobile version