Site icon The Mountain People

भारतीय सेना की नई शक्ति: ‘प्रोजेक्ट आकाशतीर’ से वायु रक्षा, निगरानी हेलीकॉप्टर और एटीवी खरीद का अभियान

 

 

पीटीआई। भारतीय सेना अपनी ताकत को जमीन से आसमान तक मजबूत बनाने के लिए तेज गति से कदम बढ़ा रही है। हाल ही में तीन महत्वपूर्ण प्रयास सामने आए हैं जो सेना की नई सशक्त रणनीति को उजागर करते हैं — ‘प्रोजेक्ट आकाशतीर’, निगरानी हेलीकॉप्टरों की खरीद, और हर भूभाग पर चलने वाले एटीवी वाहनों की खरीद।

‘प्रोजेक्ट आकाशतीर’: वायु रक्षा में क्रांति
‘प्रोजेक्ट आकाशतीर’ भारतीय सेना की वायु रक्षा क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। यह प्रोजेक्ट वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं का पूर्ण डिजिटलीकरण कर उन्हें स्वचालित बनाता है। इस प्रोजेक्ट के तहत 455 प्रणालियों की आवश्यकता है, जिनमें से 107 पहले ही प्रदान की जा चुकी हैं। शेष प्रणालियों को मार्च 2027 तक वितरित करने का लक्ष्य है।

हाल ही में, इस प्रोजेक्ट का ‘रीयल टाइम सत्यापन’ किया गया, जिसे एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने देखा और इसे सेना की वायु रक्षा क्षमता में ‘परिवर्तनकारी छलांग’ बताया।

निगरानी हेलीकॉप्टर: ‘मेक इन इंडिया’ पहल
सेना ने निगरानी हेलीकॉप्टरों की खरीद प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इन हेलीकॉप्टरों की डिजाइन इस तरह होगी कि यह हर मौसम और भूभाग पर कार्य कर सके। इन्हें मरुस्थल, मैदानी क्षेत्र और 4,500 मीटर ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में तैनात किया जाएगा। इनका निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत होगा, और भारतीय कंपनियों को दो वर्षों के भीतर आपूर्ति करनी होगी।

उत्तरी सीमा पर एटीवी की तैनाती
सरकार ने उत्तरी सीमा पर तैनाती के लिए ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) की खरीद का भी निर्णय लिया है। ये एटीवी दुर्गम इलाकों में निगरानी और रसद आपूर्ति के लिए सेना की पहुंच को आसान बनाएंगे। इनमें जीपीएस, नैवस्टार, और जीएनएसएस आधारित नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स होंगे।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सहयोग बढ़ा
इसके अतिरिक्त, भारत और बांग्लादेश ने सीमा पर स्थित भूमि बंदरगाहों के बुनियादी ढांचे और परिचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए सहयोग मजबूत किया है। दोनों देशों ने नई दिल्ली में आयोजित बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की और सहयोग का संकल्प लिया। भारतीय सेना के इन नई पहलों से देश की रक्षा और रणनीतिक शक्ति को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

 

Exit mobile version