Site icon The Mountain People

उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज: नैनीताल और मसूरी में सैलानियों का तांता, गुलाबी ठंड के साथ गुनगुनी धूप का लुत्फ”

photo- etv bharat

 

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के बाद अब मौसम ने करवट ली है, जिससे राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है। नैनीताल और मसूरी जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटक गुनगुनी धूप और ठंडी हवाओं का आनंद ले रहे हैं। नौकायन से लेकर पहाड़ियों की सैर तक, सैलानी इन दिनों उत्तराखंड की खुशनुमा आबोहवा में डूबे हुए हैं।

मौसम विभाग ने सुबह-शाम ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है और लोगों से खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखने की अपील की है, क्योंकि वायरल बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद ठंड ने मैदानी इलाकों का भी रुख किया है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

राजधानी देहरादून में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जहां दिन में धूप खिली रहती है और रात में ठंडक बढ़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है और लोगों को सुबह-शाम विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Exit mobile version