टनकपुर में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई का आगाज हो चुका है। पोकलैंड और जेसीबी की गर्जना के बीच तीन मंजिला होटल, दुकानों और रिक्शा स्टैंड को जमींदोज कर दिया गया। भारी संख्या में मौजूद रेलवे और पुलिस बल के बीच यह अभियान तेज गति से आगे बढ़ा। पहले ही 50 कच्चे अतिक्रमणों को हटाने के बाद अब रेलवे की नजर 132 और अवैध निर्माणों पर है।
इज्जत नगर रेलवे मंडल के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान में कई होटल और दुकानों को नोटिस जारी कर हटाने की चेतावनी दी गई थी, जिसका पहला पड़ाव 5 अक्टूबर को पूरा हुआ। अब 7 अक्टूबर को बाकी चिन्हित अतिक्रमणों को भी हटाया जाएगा। रेलवे के विशेष आदेश और कोर्ट के निर्देशों के बाद यह अभियान तेज़ी पकड़ रहा है, और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।