एएनआई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज (24 सितंबर) आतंकी साजिश मामले में तमिलनाडु के कई हिस्सों में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एनआईए ने चेन्नई सहित पूरे राज्य में संगठन के 11 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े लोगों के घरों और संभावित ठिकानों पर तलाशी ली गई।
यह कार्रवाई उस रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें चेन्नई पुलिस ने इस आतंकी संगठन पर लोगों की भर्ती करने का आरोप लगाया था। हिज्ब-उत-तहरीर दुनिया के कई देशों में पहले से ही प्रतिबंधित है और भारत में उसकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। NIA की यह छापेमारी संगठन के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।