Site icon The Mountain People

उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कोसी नदी उफान पर, कई मार्ग बाधित

 

उत्तराखंड – राज्य में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई मार्ग बाधित हो गए हैं। मोहान क्षेत्र में कोसी नदी के भू कटाव से दर्जनों पेड़ बह गए हैं। सिंचाई विभाग ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोसी बैराज के सभी गेट खोल दिए हैं ताकि बहकर आ रहे पेड़ आसानी से निकल सकें।

कोसी बैराज को नुकसान का खतरा – रामनगर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जावेद ने बताया कि कोसी नदी के उफान से 50 से अधिक पेड़ पानी में बह गए थे, जो बैराज के गेटों से टकरा रहे थे, जिससे क्षति की आशंका थी। इस समस्या को देखते हुए बैराज के सभी 10 गेट खोल दिए गए।

भूस्खलन और बाढ़ का अलर्ट – कोसी नदी का जलस्तर 26,000 क्यूसेक तक पहुंच गया था, जिससे मैदानी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। चुकुम गांव में भारी बारिश से 3-4 घर और 15-20 बीघा फसल बर्बाद हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

Exit mobile version