Site icon The Mountain People

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग को मिले 32 नए अधिकारी: राज्य प्रशासन में नियुक्ति से तेजी लाने की उम्मीद

 

 

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम के तहत, प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा विभाग को लगभग तीन दर्जन नए अधिकारी मिले हैं। इन नियुक्तियों से विभाग में प्रशासनिक कार्यों को नई गति मिलने के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और अन्य विभागीय परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी मदद मिलेगी।

इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पीसीएस परीक्षा में चयनित सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और उनसे उत्तराखंड के विकास में योगदान की अपेक्षा की। जम्मू-कश्मीर प्रवास के दौरान, उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के चयन से न केवल शिक्षा विभाग बल्कि सहकारिता विभाग को भी सहायक निबंधक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारी प्राप्त हुए हैं।

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कहा कि यह चयन हमारे युवाओं की कड़ी मेहनत और उनके दृढ़ संकल्प का परिणाम है। ये अधिकारी उत्तराखंड को एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।” उन्होंने आशा जताई कि इन अधिकारियों की नियुक्ति से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी और प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार होंगे।

Exit mobile version