Site icon The Mountain People

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए सुरक्षा बलों के प्रयास जारी

देहरादून: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सीईओ बीकेटीसी योगेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन केदारनाथ धाम में फंसे हुए 373 यात्रियों, स्थानीय लोगों और मजदूरों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लिनचोली तक पहुंचाने के लिए रवाना किया गया है। लिनचोली से एयर लिफ्ट कर इन सभी को रेस्क्यू किया जाएगा।

वहीं केदारनाथ हैलीपैड पर अभी 570 यात्री, स्थानीय लोग और मजदूर एयर लिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। केदारनाथ में सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन, बीकेटीसी और तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें और फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उधर रामबाड़ा चौमासी ट्रैक से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा 110 यात्रियों को रेस्क्यू कर चौमासी पहुंचा दिया गया है। ट्रैक पर सुरक्षा बलों द्वारा यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक इस मार्ग से 534 से अधिक यात्रियों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

Exit mobile version