Site icon The Mountain People

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के कार्यकाल को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एक महीने के लिए बढ़ाया

पीटीआई। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के कार्यकाल को एक महीना बढ़ा दिया गया है। रविवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने जनरल पांडे के सेवा विस्तार को मंजूरी दी है। विस्तार के बाद अब  जनरल पांडे 30 जून तक सेना के अध्यक्ष रहेंगे। गौरतलब है कि पांडे 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही उन्हें सेवा विस्तार दे दिया गया।

The Appointments Committee of Cabinet today approved the extension in service of Chief of the Army Staff (COAS) General Manoj C Pande for a period of one month, beyond his normal age of superannuation (May 31, 2024), i.e. up to June 30, 2024.

He was appointed as the COAS on… pic.twitter.com/9DhyV8PW8T

— ANI (@ANI) May 26, 2024

आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने 30 अप्रैल, 2022 को सेना अध्यक्ष का पद संभालते हुए जनरल एमएम नरवणे की जगह ली थी। सेना अध्यक्ष से पहले पांडे सेना के उप-प्रमुख थे। पांडे सेना प्रमुख बनने वाले कोर आफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं। अब तक इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारी ही अधिकतर सेना प्रमुख बने हैं। पांडे पूर्वी सेना के कमांडर भी रहे हैं। यह कमान पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश क्षेत्रों में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा के लिए तैनात है।

Exit mobile version