Site icon The Mountain People

विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के लिए हुए रवाना

पीटीआई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर गुरुवार से अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा का उद्देश्य कनेक्टिवटी, डिजिटल भुगतान और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग का बढ़ाना होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर नेपाली विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सौद के निमंत्रण पर चार और पांच जनवरी को काठमांडू की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच हुए समझौतों की समीक्षा के लिए भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

नेपाली विदेश मंत्रालय ने कहा कि सौद जयशंकर और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। काठमांडू में विदेश मंत्री राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री नेपाल की प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों से भी मुलाकात करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि नेपाल क्षेत्र में रणनीतिक हितों के लिए भारत के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के बीच सदियों पुराना रोटी-बेटी का संबंध है। चारों ओर से जमीन से घिरा नेपाल माल व सेवाओं के परिवहन के लिए पूरी तरह से भारत पर निर्भर है।

 
 
 
Exit mobile version